नई दिल्ली, जुलाई 28 -- टीवी की जानी मानी अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी को 'साथ निभाना साथिया' से खास पहचान मिली है। इस शो में देवोलीना की एक्टिंग को सभी ने खूब पसंद किया। देवोलीना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में देवोलीना ने अपने बेटे जॉय का चेहरा रिवील किया है। एक तरफ जहां कई यूजर्स ने एक्ट्रेस के बेटे पर प्यार बरसाया तो वहीं, दूसरी तरफ उसके सांवले रंग को लेकर कुछ नेटिजन्स उसे ट्रोल कर रहे हैं। ऐसे में अब देवोलीना ने ट्रोलर्स को जमकर खरी-खोटी सुनाई है।बच्चे के रंग पर किया गया भद्दा कमेंट दरअसल, कुछ वक्त पहले देवोलीना भट्टाचार्जी अपने पति शाहनवाज और बेटे जॉय के साथ गुवाहाटी घूमने गई थीं। ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने वेकेशन की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी, जिसमें उनका बेटा जॉय भी नजर आया। इन तस्...