सिंगापुर, सितम्बर 26 -- सिंगापुर की एक मस्जिद को भेजे गए पार्सल में मांस पाया गया है जिसके 'सुअर का मांस' होने का संदेह है। गृह मंत्री के. षणमुगम ने कहा कि यह कृत्य बहुजातीय समुदाय में 'आग से खेलने' के समान है। 'चैनल न्यूज एशिया' ने मंत्री के हवाले से बृहस्पतिवार को अपनी एक खबर में कहा कि यह कोई अकेली घटना नहीं है, हाल ही में अन्य मस्जिदों में भी मांस भेजे जाने के 'ऐसे ही और मामले' सामने आए हैं, जिनकी पुलिस जांच कर रही है। राष्ट्रीय सुरक्षा समन्वय मंत्री षणमुगम ने कहा कि सेरांगून आवासीय परिसर में अल-इस्तिकामा मस्जिद को भेजे गए संदिग्ध पार्सल में मांस का एक टुकड़ा था जो पहली नजर में 'सूअर का मांस'' प्रतीत होता है। उन्होंने कहा, ''लेकिन अगर यह सूअर का मांस है और इसे मस्जिद में भेजा जाता है तो आप इसके निहितार्थ देख सकते हैं। यह कहीं ज्यादा ब...