नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन पाकिस्तान की टीम ने 5 विकेट खोकर 313 रन बनाए। पाकिस्तान की पारी के दौरान काफी ड्रामा देखने को मिला। गद्दाफी स्टेडियम में पहले दिन एक अनोखा नजारा देखने को मिला। पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद जब आउट होकर पवेलियन लौटे तो घरेलू दर्शकों ने खुशी मनाई। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि फैंस काफी समय से बाबर आजम का इंतजार कर रहे थे और उनके आने का इंतजार खत्म होने पर फैंस बेकाबू हो गए। बाबर के क्रीज पर पहुंचने के कुछ देर बाद उनके खिलाफ अपील हुई और रिव्यू के दौरान रमीज राजा ने कुछ ऐसा बोला, जोकि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पाकिस्तान की पारी के 49वें ओवर की पहली ही गेंद पर अंपायर ने बाबर आजम को कैच आउट दिया। हालांकि बाबर ने तुरंत रिव्यू लेने का फैसला किया और अं...