अल्मोड़ा, मई 5 -- यूसीसी के प्रभावी होने के बाद लिंग, जाति और धर्म के आधार पर भेद नहीं होगा। सभी को समान अधिकार मिल सकेंगे। यहं बात सोमवार को एसएसजे परिसर के गणित सभागार में यूसीसी पर हुए संवाद कार्यक्रम में वक्ताओं ने कही। सोमवार को समान नागरिक संहिता पर हुए संवाद कार्यक्रम में अधिवक्ता न्यायिक सदस्य विद्युत नियामक आयोग चामू सिंह घस्याल ने कहा कि समान नागरिकता कानून को लागू करने वाला देश का पहला राज्य उत्तराखंड है। यह कानून सभी वर्गों, जाति, धर्म के लिए समानता की बात करता है। विधि संकाय के प्रो. डीके भट्ट ने कहा कि यूसीसी से विवाह से संबंधित विभिन्न प्रावधानों को अब एक पैमाने से तोलने का अवसर मिला है। उन्होंने लिव-इन रिलेशन से संबंधित प्रावधानों पर भी बात की। उच्च न्यायालय के मुख्य स्थाई अधिवक्ता चंद्रशेखर सिंह रावत ने यूसीसी के विभिन्न ...