नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- यूपी के लखनऊ जिला कारागार में बंद सपा के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति को एक बंदी ने सिर पर रॉड से ताबड़तोड़ वार कर लहूलुहान कर दिया। बंदी के हमले में पूर्व मंत्री के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं।डॉक्टर ने गायत्री का इलाज कर पांच टांके लगाए, इसके बाद उन्हें एंबुलेंस से केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। हमले की खबर सुनते ही गायत्री की विधायक पत्नी महराजी देवी अपनी बेटी के साथ रोते हुए ट्रॉमा सेंटर पहुंची। इस मामले को लेकरसमाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि भूतपूर्व विधायक व उप्र सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति पर जेल में हुए जानलेवा हमले की निष्पक्ष न्यायिक जांच हो। यूपी में कहीं भी, कोई भी सुरक्षित नहीं है! आपको बता दें कि गैंगरेप के मामले में सजा काट रहे गायत्री प्रजापत...