वाराणसी, मई 29 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बरेका के प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र में गुरुवार को यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) पर विशेष सेमिनार हुआ। बरेका के अधिकारियों और कर्मियों को यूपीएस के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई। इसमें बतौर मुख्य वक्ता बरेका के डेटा बेस मैनेजर वीपी कुमावत ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम के प्रणाली, प्रक्रिया और इसके अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कर्मचारियों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए स्कीम से संबंधित भ्रमों का भी निराकरण किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी राजकुमार गुप्ता समेत मो. असलम अंसारी, कृष्ण कुमार, एसपी शुक्ला, श्रीकांत यादव, मनीष कुमार सिंह, संतोष कुमार यादव, कृष्ण मोहन आदि उपस्थित रहे। संचालन आलोक कुमार वर्मा और धन्यवाद ज्ञापन पीयूष मींज ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की...