समस्तीपुर, नवम्बर 21 -- पूसा। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि, पूसा परिसर शुक्रवार को छात्रों की भीड़ से गुलजार रहा। इस दौरान देश के कई प्रांतों से पूसा पहुंचे छात्र विवि के विभिन्न ईकाईयों में यूजी, पीजी एवं पीएचडी में नामांकन कराने पहुंचे थे। विवि की केन्द्रीयकृत व्यवस्था से छात्रों को नामांकन से हॉस्टल आवंटन तक की व्यवस्था एक ही जगह उपलब्ध थी। जिससे छात्र व उनके अभिभावक राहत महसूस कर रहे थे। विवि प्रबंधन ने सभी विभागों के लिए अलग अलग स्टॉल लगाया है। जिससे आसानी से छात्र अपने कार्यो का निबटारा कर ले रहे थे। विवि के कुलपति डॉ.पीएस पाण्डेय, कुलसचिव डॉ.पीके प्रणव, डीन डॉ.पीपी श्रीवास्तव व विवि की टीम लगातार छात्रों व उनके अभिभावकों से फीडबैक ले समस्याओं के निदान में जुटे दिखे। यह सिलसिला दिन भर जारी रहा। विवि से मिली जानकारी के अनुस...