नई दिल्ली, मार्च 8 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस और यूक्रेन में युद्ध को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर हम इसे सुलझा नहीं पाए तो यह मामला तीसरे विश्व युद्ध में बदल सकता है। मगर, यूक्रेन से निपटना अधिक कठिन लग रहा है। ट्रंप ने कहा, 'अगर वे (रूस और यूक्रेन) समझौता नहीं करना चाहते हैं। हम वहां से निकल चुके हैं। हम चाहते हैं कि वे समझौता कर लें और मैं मौत को रोकने के लिए ऐसा कर रहा हूं। मैंने पिछले हफ्ते या उससे ज्यादा समय तक देखा कि यूरोप में क्या चल रहा है। अगर हम इसे सुलझा नहीं पाए तो यह मामला तीसरे विश्व युद्ध में बदल सकता है। हमें इसे सुलझाना होगा।' यह भी पढ़ें- 'भारत सरकार टैरिफ में कटौती करने पर सहमत', अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का दावा यह भी पढ़ें- ट्रंप के निशाने पर ईरान; परमाणु हथियारों को लेकर भेजा पत्र, ...