हाजीपुर, दिसम्बर 12 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र मेरा युवा भारत वैशाली (युवा कार्यक्रम विभाग युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ) की ओर से अक्षयवट राय स्टेडियम हाजीपुर में दो दिवसीय संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन स्थानीय विधायक अवधेश कुमार सिंह एवं जिला युवा पदाधिकारी श्वेता सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन, कबड्डी कोर्ट पूजन और नारियल फोड़कर किया गया। विधायक और युवा पदाधिकारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। विधायक अवधेश सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा मन लगाकर खेलें। उन्होंने 'मेडल लाओ नौकरी पाओ' योजना के बारे में युवाओं को जागरूक करते हुए हर बालिकाओं को विशेषकर खेल में आगे बढ़कर देश-विदेश में परचम लहराने हेतु प्रेरित किया। युवा अधिकारी श्वेता सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का उद...