बागेश्वर, नवम्बर 25 -- गरुड़। संसदीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के नेशनल यूथ पार्लियामेंट स्कीम ( एनवाईपीएस) के तहत सुमित्रानंदन पंत राजकीय महाविद्यालय में तरुण सभा (युवा संसद) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि जिपं अध्यक्ष शोभा आर्या ने कहा कि युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए युवा संसद जरूरी है। विशिष्ट अतिथि नपं अध्यक्ष भावना वर्मा ने कहा कि युवा संसद लोकतंत्र की संसदीय प्रणाली को समझने के लिए आवश्यक है। प्राध्यापक डा. दिवाकर टम्टा ने संविधान एवं संसदीय व्यवस्था की मूल भावना पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डा. लता आर्या ने युवा संसद की रूपरेखा प्रस्तुत की। बैठक की शुरुआत राष्ट्रगान एवं नवनिर्वाचित युवा सांसदों की शपथ और प्रतिज्ञा से हुई। सांसदों ने सत्ता पक्ष से पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि, स्...