मोतिहारी, अगस्त 4 -- मोतिहारी, एप्र। शहर के राजेंद्र नगर भवन में रविवार को युवा चंपारण महोत्सव 4.0 का समापन समारोह पूर्वक हुआ। अंतिम दिन सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विजयी प्रतिभागियों को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र एवं विशेष सम्मान प्रदान किए गए। समारोह का शुभारंभ ढाका विधायक पवन जायसवाल, लौरिया विधायक विनय बिहारी व सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। मुख्य अतिथि विनय बिहारी ने कहा कि चंपारण के युवाओं में अपार क्षमता है। आवश्यकता उन्हें एक सही दिशा और मंच देने की। प्रधान संरक्षक ढाका विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि जब युवा एकजुट होते हैं, तो असंभव कुछ भी नहीं। यह आयोजन सिर्फ मंच नहीं, बल्कि प्रेरणा है। विजयी प्रतिभागियों को मिला पुरस्कार : मैराथन दौड़ में सुशील कुमार को प्रथम, अनुभव कु...