बागेश्वर, नवम्बर 3 -- युवा कल्याण विभाग ने ऐतिहासिक नुमाइश खेत मैदान में जनपद स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि दर्जा राज्यमंत्री भूपेश उपाध्याय ने किया। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को बेहतर मंच प्रदान कर रही है। वह अपने कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं। इसका उन्हें लाभ भी मिल रहा है। कार्यक्रम के दौरान जनपद के तीनों विकासखंडों के सांस्कृतिक दलों ने लोकनृत्य, लोकगीत एवं भाषण प्रतियोगिता में शानदार प्रस्तुतियां दीं। पारंपरिक परिधानों में सजे कलाकारों ने उत्तराखंड की समृद्ध लोक संस्कृति की झलक पेश की, जिससे मैदान तालियों की गूंज से भर गया। जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत ने विभाग की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी साझा की तथा सभी अतिथियों का स्वागत किया। समापन दर्जा राज्यमं...