लखनऊ, जून 23 -- लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता युवाओं को नशे का लत न पड़े, इसे लेकर भारत सरकार व प्रदेश सरकार की ओर से पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। ताकि भविष्य में हमारी युवा पीढ़ी का भविष्य उज्ज्वल हो और नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरुक हो सके। इस अभियान का मुख्य मकसद खास तौर पर युवाओं को नशीले पदार्थ के सेवन से दूर करना है। उक्त बातें मद्यनिषेध विभाग की ओर से सोमवार को क्षेत्रीय कार्यालय आयोजित नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों से जुड़े एक पोस्टर प्रतियोगिता के दौरान राज्य मद्यनिषेध अधिकारी आरएल राजवंशी ने कहीं। जहां शहर के विभिन्न स्कूलों और सामाजिक संस्थानों के 65 छात्र व छात्राओं हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले चार विजेताओं को 26 जून को अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध संस्थान के प्रेक्षागृह में विभाग की ओर से आबकारी मं...