मोतिहारी, नवम्बर 4 -- कोटवा, निज संवाददाता। यूपी के पूर्व सीएम व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा है कि अगर बैंकों का पैसा उद्योगपतियों को उधार में दिया जा सकता है तो बिहार में हर घर में नौकरी क्यों नहीं दी जा सकती है। उन्होंने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार के इस चुनाव से दिल्ली वाले भी घबराए हुए हैं। बिहार का यह चुनाव कई मायनों में महत्वपूर्ण है। न्याय के साथ साथ यहां सामाजिक न्याय की स्थापना होने जा रही है। श्री यादव ने कहा कि यह चुनाव नौकरी देने वालों और भाजपा के बीच हो रही है। श्री यादव कोटवा हाई स्कूल के प्रांगण में कल्याणपुर विधानसभा से राजद प्रत्याशी मनोज यादव के समर्थन में सोमवार को चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। आप लोग मनोज यादव को यहां का विधायक बनाकर तेजस्वी की सरकार बनाइए। अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार से अब युवाओं ...