अल्मोड़ा, सितम्बर 21 -- उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की ओर से हुए दिवसीय संवाद शिविर का रविवार को समापन हुआ। कार्यक्रम में वक्ताओं ने युवा, छात्र और महिलाओं के मुद्दों को प्राथमिकता देने की बात कही। साथ ही क्षेत्रीय संघर्षशील शक्तियों को एकजुट करने का भी संकल्प लिया। कार्यक्रम में लोगों ने आपदा में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड आज लूट-खसोट और अराजकता का केंद्र बन गया है। कांग्रेस और भाजपा जैसी राष्ट्रीय पार्टियों की नीतियां ही प्राकृतिक संसाधनों की लूट, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार जैसी मूलभूत सुविधाओं के बाजारीकरण का कारण है। आंदोलनकारी चारु तिवारी ने कहा कि पार्टियां पूंजीपतियों और माफिया के हित में कार्य कर रही हैं। सदस्यों ने उपपा को मजबूत बनाने, संघर्षशील ताकतों को एकजुट...