औरैया, नवम्बर 30 -- अजीतमल। पुलिस ने धारा 108 बीएनएस के तहत वांछित चल रहे दीपक पुत्र प्रदीप कुमार निवासी जैनपुर शेखपुर भीखेपुर के घर पर बड़ी कार्रवाई की। लंबे समय से फरार चल रहे आरोपित की गिरफ्तारी न होने पर न्यायालय के आदेश पर पुलिस टीम ने उसके घर पहुंचकर विधिक प्रक्रिया के तहत संपत्ति कुर्क की कार्यवाही की। कोतवाल ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि दीपक को कई बार नोटिस देकर न्यायालय में उपस्थित होने के लिए बुलाया गया, लेकिन वह पेश नहीं हुआ। इसके बाद न्यायालय ने उसके विरुद्ध कठोर आदेश जारी किए, जिनके अनुपालन में मकान सील करने और संपत्ति जब्ती की कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि जैनपुर शेखपुर भीखेपुर निवासी 18 वर्षीय युवती रश्मि ने 10 फरवरी 2025 को कथित प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। मृतका की मां मीरा देवी ने तहरीर में आरोप लगाया था क...