नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- शोएब अख्तर ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर बड़ा बयान दिया है। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का छठा मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इस हाईवोल्टेज मुकाबले के लिए कम टिकट बिक्री की खबरों को खारिज कर दिया। उनका मानना है कि ये सब बाहर की बातें हैं और सब कुछ बिक गया है। कई मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि इस मैच के लिए टिकट बिकने के लिए बचे हुए हैं और दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण आगामी मैच के लिए कोई हाइप नहीं है। शोएब अख्तर ने पीटीवी स्पोर्ट्स से कहा, ''भावनाएं चरम पर हैं। अब हम (पाकिस्तान) युद्ध के बाद पहली बार भारत से मिल रहे हैं। जरा सोचिए। ऐसा हो ही नहीं सकता कि मैच हाऊसफुल ना हो। किसी ने मुझसे कहा कि टिकट...