गोपालगंज, सितम्बर 30 -- कुचायकोट। एक संवाददाता। जलालपुर दुर्गा मंदिर में नीशा पूजा के दौरान श्रद्धालुओं ने माता की पूजा अर्चना कर जयकारों से मंदिर परिसर को गुंजायमान कर दिया। पूजा के बाद सुबह से ही दूर-दराज से भक्त माता के दर्शन करने पहुंचे। निशा पूजा में लगभग 50 हजार से अधिक भक्त शामिल हुए। इस अवसर पर माता को 56 भोग अर्पित किए गए। मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं ने बताया कि माता का भोग ग्रहण करने से उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और साध्य रोगों से मुक्ति मिलती है। मंदिर में हवन और आरती के लिए 11 क्विंटल धूप का इस्तेमाल किया गया, जिसे तैयार करने में आसपास की महिलाओं ने भी सहयोग दिया। इधर, कुचायकोट, जलालपुर बाजार और बलिवन सागर के पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...