रांची, जून 17 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची में पहली बार अखिल भारतीय स्टेशन मास्टर एसोसिएशन की केंद्रीय कार्यकारी समिति की 51वीं बैठक हुई। आयोजन मंगलवार को डॉ कामिल बुल्के पथ स्थित एसडीसी सभागार में हुआ। मुख्य अतिथि रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने स्टेशन मास्टरों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि रेलवे-ट्रेनों की सुरक्षा और समयबद्धता को बनाए रखने में स्टेशन मास्टरों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार कर्मचारियों के हितों के संरक्षण के लिए हमेशा तत्पर है। इसी क्रम में एआईएसएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि स्टेशन मास्टर न केवल रेल संचालन की रीढ़ हैं, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा का पहला जिम्मेदार चेहरा भी है। बताया कि कार्यस्थल पर स्टेशन मास्टरों को जिन चुनौतियों का सामना करना पड़ता...