अल्मोड़ा, जनवरी 20 -- तहसील मुख्यालय बाजार में जाम की समस्या से निजात दिलाने को एसडीएम याक्षी अरोड़ा ने मंगलवार को बैठक ली। तहसील सभागार में हुई बैठक में व्यापारियों, गणमान्य नागरिकों, टैक्सी यूनियन पदाधिकारियों ने शिरकत की। बैठक में यातायात को सुधारने के लिए सुझाव मांगे गए। इसमें माल वाहक वाहनों की लोडिंग-अनलोडिंग समय सुबह 7:30 बजे से पहल और अपराह्न 4:30 बजे के बाद करने की बात कही गई। निजी वाहनों को जल निगम पार्क में खड़े करने, वेटिंग वाले टैक्सियां गगास पुल पार खड़ा करने, स्कूल बसों को एक-एक कर लाने, ट्रैफिक जाम से निजात के लिए बाजार में पुलिस की तैनाती, रामनगर को जाने वाली बसों को इंटर कालेज गेट के पास खड़ा करने और बडियाली चौराहे के पास खड़े होने वाले चौखुटिया, देघाट, द्वाराहाट आदि मार्गों को जाने वाली बसों का स्टैंडिंग समय कम करने पर ...