नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के अलग-अलग देशों में युद्ध रुकवाने को लेकर फिर से बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से चले आ रहे वैश्विक संघर्षों को हल करने में अहम भूमिका निभाई है। मध्य पूर्व की यात्रा के दौरान एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वह वापस लौटने पर इस मामले को उठा सकते हैं। गाजा युद्धविराम को लेकर ट्रंप ने दावा किया, 'यह 8वां युद्ध होगा जिसे मैंने सुलझाया है। मैं सुन रहा हूं कि अब पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच युद्ध चल रहा है। अब मेरे वापस लौटने तक इंतजार करना होगा। मैं एक और युद्ध हल कर रहा हूं क्योंकि युद्धों को हल करने में अच्छा हूं।' यह भी पढ़ें- सौंप दो नहीं तो... पाकिस्तान के सामने अफगा...