नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार पर विश्व हिंदू परिषद ने कड़ी आपत्ति जताई है। वीएचपी के नेता विनोद बंसल ने मंगलवार को कहा, 'मुद्दा यह है कि हत्यारे एक ही समुदाय के हैं, और जिनकी हत्या हो रही है वे भी उसी समुदाय के हैं। इस पैटर्न को समझना चाहिए। वहां हो रही हिंसा संयोगवश नहीं है। यह कोई दुर्घटना नहीं है। यह हिंदुओं की जातीय सफाई का एक माध्यम है, और वहां की सरकार इस पर चुप है।' यह भी पढ़ें- मुस्लिम आबादी की वृद्धि का मुकाबला करने के लिए हर हिंदू 3 बच्चे पैदा करे: हिमंत विनोद बंसल ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं, क्या ये लोग जो मारे जा रहे हैं, बांग्लादेश के नागरिक नहीं हैं? उन्होंने कहा, 'आखिरकार वे बांग्लादेश के ही तो नागरिक हैं। ये वे लोग हैं जिन्होंने बांग्लादेश के लिए सब कुछ बलिदान कर दिया। इसके बाव...