नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप सरकार और ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के बीच टैरिफ को लेकर खींचतान देखी गई। हालांकि, अमेजन ने जल्द ही साफ कर दिया कि उसने किसी भी ऐसे प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी, जिसमें उपभोक्ताओं को यह दिखाया जाएगा कि हर एक प्रोडक्ट पर कितना अमेरिकी टैरिफ लगा है। प्रोडक्ट्स पर टैरिफ दिखाने की बात की लेकर ही ट्रंप सरकार भड़की थी। अमेजन के प्रवक्ता टिम डॉयल ने कहा, 'हमारी अल्ट्रा लो कॉस्ट अमेजन हॉल स्टोर चलाने वाली टीम ने कुछ उत्पादों पर आयात शुल्क दिखाने का विचार किया था। हालांकि, इसे कभी मंजूरी नहीं मिली और ऐसा होने वाला नहीं है।' यह भी पढ़ें- भारत-पाक टेंशन के बीच दोस्त रूस ने चौंकाया, पड़ोसी देश को भेजीं S-400 मिसाइलें यह भी पढ़ें- ट्रंप के आदेश से अमेरिकी ट्रक ड्राइवरों की क्यों उड़ी नींद? टेंशन में सिख समुदाय...