संवाददाता, सितम्बर 27 -- यूपी के बरेली में शुक्रवार को आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के ऐलान पर पैदल मार्च निकालने इस्लामिया ग्राउंड जा रही भीड़ को पुलिस द्वारा रोके जाने पर बवाल हो गया। भीड़ द्वारा किए गए पथराव और फायरिंग में दस पुलिसकर्मियों समेत कुछ लोग घायल हो गए। भीड़ ने तीन बाइकों और एक दुकान में तोड़फोड़ भी की। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार की देर रात लखनऊ में कानून व्यवस्था की समीक्षा की। शनिवार की सुबह भी उन्होंने बरेली का फीडबैक लिया है। शुक्रवार शाम कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान सीएम योगी ने दो टूक शब्दों में कहा है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को सरकार कड़ी से कड़ी कार्रवाई के साथ कुचल देगी। पर्व-त्योहारों के अवसर पर कतिपय असामाजिक तत्वों द्वारा अशांति फैलाने के कुत्सित प्रयासों पर कड़ी...