मुरादाबाद, मई 9 -- रंजीत शर्मा ने करीब सवा आठ बजे रात में गुरुवार को अपने घर जम्मू में कॉल लगाई। दो मिनट ही हुए होंगे कि अचानक उधर से पत्नी ने बताया कि यहां आसपास धमाके की आवाज आई है पता नहीं क्या हुआ। रुकिए अभी दोबारा कॉल करती हूं। इसके बाद काफी देर कॉल नहीं आई तो रंजीत घबरा गए और कॉल बैक करने करने लगे। कराबी चालीस मिनट बाद दोबारा बात हुई तो पता चला कि पाकिस्तान ने हमला कर दिया है। सभी लोग डरे हुए हैं। कालोनी में दहशत का माहौल है। धमाके की आवाजें सुनाई दे रही हैं। जम्मू के मूल निवासी रंजीत मुरादाबाद में एक सलून चलाते हैं उनकी पत्नी बच्चे और माता पिता जम्मू में रहते हैं। रंजीत ने बताया कि अगर पता होता हो परिवार को मुरादाबाद बुला लेता। अचानक हमले से सभी के हलक सूखे हैं आवाज ठीक से नहीं निकल रही। पता नहीं कब क्या हो जाए यही चिंता खाए जा रही...