नई दिल्ली, जुलाई 30 -- हमारे देश में कई ऐसी जगहें हैं जो रहस्य और चमत्कार से जुड़ी हुई हैं। इन जगहों की कहानियां लोगों में जिज्ञासा और आस्था दोनों पैदा करती हैं। वाराणसी में भी एक ऐसा ही रहस्यमयी स्थान है, जिसका नाम है चंद्रकूप कुआं। ये रहस्यमयी कुआं सिद्धेश्वरी मंदिर के अंदर स्थित है। कहा जाता है कि इस कुएं में झांकने वाला व्यक्ति अपनी मौत के बारे में जान सकता है। दूर-दूर से लोग यहां आते हैं और इस कुएं में झांककर अपनी मौत का पता लगाते हैं। जाहिर है अब आपके मन भी भी इस अनोखी जगह को ले कर कई सवाल उठ रहे होंगे। जैसे- आखिर इस कुएं से जुड़ी मान्यता क्या है? कैसे एक कुआं किसी के जीवन और मृत्यु से जुड़ी भविष्यवाणी कर सकता है? आपके मन में उठ रहे इन सभी सवालों के जवाब यहां दिए गए हैं।मौत की भविष्यवाणी करता हुआ कुआं वाराणसी में स्थित चंद्रकूप कुएं...