नई दिल्ली, अगस्त 7 -- बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई जोड़ियां ऐसी रही हैं, जिन्हें दर्शकों ने ऑन-स्क्रीन खूब पसंद किया। एक साथ इन जोड़ियों ने सालों तक कई हिट फिल्में भी दीं। साथ में काम करते-करते इनके बीच अफेयर की खबरें भी बी-टाउन में खूब सामने आई हैं। इन्हीं में से एक अक्षय कुमार और रवीना टंडन की जोड़ी भी है। दोनों ने 90s के उस दौर में काफी चर्चा में रहे। अक्षय और रवीना ने एक साथ 7 फिल्मों में काम किया है। उस दौरान दोनों की डेटिंग की खबरें काफी सुर्खियों में छाई रहती थीं। ऐसे में अब डायरेक्टर राजीव राय ने दोनों के रिश्तों पर चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं क्या कहा?'मैं वहां दूरबीन लेकर तो नहीं बैठा था' त्रिदेव, मोहरा और गुप्त जैसी क्लासिक फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर राजीव राय ने अक्षय कुमार और रवीना टंडन के अफेयर की खबरों पर चुप्पी तोड़...