बिहारशरीफ, अक्टूबर 29 -- 'मोन्था' तूफान का असर, बूंदाबांदी ने रोकी धनकटनी की रफ्तार तेज बारिश हुई तो रबी की बुवाई भी हो जयाएगी प्रभावित अचानक मौसम के बदले मिजाज से चिंता में पड़े किसान फोटो धान : सरदार बिगहा में धान की थ्रेसरी करते किसान। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। 'मोन्था' तूफान का असर नालंदा में भी दिख रहा है। मंगलवार की रात और बुधवार को पूरे दिन रूक रूककर बूंदाबांदी व हल्की बारिश होती रही। अचानक मौसम के बदले मिजाज ने अन्नदाताओं के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। पककर तैयार धान की फसल भिंग गयी है। इसके कारण कटनी की रफ्तार पर ब्रेक लग गयी है। चिंता यह भी कि अगर तेज बारिश होती है तो रबी की बुवाई भी प्रभावित हो जाएगी। हालांकि, इस बारिश से सब्जी की फसलों को फायदा हुआ है। वर्तमान में मसूर, चना, मटर, राई, सरसों व अन्य दलहन व तेलहनी फसलों की ...