बिहारशरीफ, अक्टूबर 31 -- 'मोन्था' इफेक्ट : बेमौसम की बारिश ने तोड़ी कमर, तबाह हो गये किसान बारिश के साथ हवा चलने से खेतों में गिर गयी धान की तैयार फसल खेतों में जलजमाव होने से फसल के साथ दाने सड़ने की आशंका बढ़ी धान की कटनी, थ्रेसरिंग और दलहन-तेलहन की बुवाई का काम ठप फोटो बारिश 01 - सरमेरा में बारिश और हवा के कारण खेतों में गिरी धान की तैयार फसल। बारिश 02 - सरमेरा में कटनी के बाद खेतों में पड़ी दाने लगी धान की आंटियां। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। 'मोन्था' तूफान का असर नालंदा में खूब दिख रहा है। मंगलवार की रात, बुधवार और गुरुवार को रूक रूककर बूंदाबांदी हुई। शुक्रवार को मौसम ने करवट लिया तो पूरे दिन कभी हल्की तो कभी तेज बारिश हुई। बेमौसम की बरसात ने किसानों की कमर तोड़ दी है। बारिश के बीच चली तेज हवा के कारण धान की तैयार फसल खेतों में सो गय...