रुद्रपुर, सितम्बर 19 -- रुद्रपुर, संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस पर मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत शुक्रवार को एक होटल में प्रबुद्ध जन गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट रहे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश की तस्वीर बदलने वाली योजनाएं लागू की हैं, जिनसे गरीब, किसान, महिला और युवा वर्ग सीधे लाभान्वित हो रहे हैं। सांसद भट्ट ने कहा कि आयुष्मान भारत, उज्ज्वला, प्रधानमंत्री आवास और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं ने आमजन को राहत दी है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि मजबूत हुई है और आज विश्व भारत की ओर आशा से देख रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता, नकल विरोधी कानून और भू-कानून जैसे बड़े निर्णय...