वाशिंगटन, नवम्बर 20 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को रोकने का श्रेय खुद को दिया है। बुधवार को यूएस-सऊदी इन्वेस्टमेंट फोरम में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ संबोधन के दौरान ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने दोनों देशों पर 350 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी देकर युद्ध टाला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन कर कहा था कि हमारा काम हो गया, हम युद्ध नहीं लड़ेंगे। ट्रंप ने अपनी इस कथित कूटनीतिक सफलता पर गर्व जताते हुए कहा- मैं विवाद सुलझाने में माहिर हूं। भारत और पाकिस्तान न्यूक्लियर हथियारों से लड़ने वाले थे। मैंने कहा, 'तुम लोग लड़ सकते हो, लेकिन मैं दोनों देशों पर 350 प्रतिशत टैरिफ लगा दूंगा। अमेरिका के साथ कोई व्यापार नहीं होगा।' उन्होंने दावा किया कि दो दिनों के अ...