नई दिल्ली, जून 3 -- पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से 'ऑपरेशन सिंदूर' पर की गई टिप्पणी को लेकर हंगामा मच गया है। भारतीय जनता पार्टी ने इसे लेकर उन पर तीखा हमला बोला है। बीजेपी पंजाब के प्रवक्ता प्रीतपाल सिंह बलियावाल ने मान के बयान को असंवेदनशील और शर्मनाक करार दिया। सीएम मान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में कहा, 'क्या आप मोदी के नाम का सिंदूर लगाएंगे? क्या यह एक राष्ट्र, एक पति योजना है?' बीजेपी ने इसे भारतीय सेना और वीर नारियों का अपमान बताया है। साथ ही, मान से तत्काल इस्तीफे और माफी की मांग की है। यह भी पढ़ें- नतीजा मायने रखता है; ऑपरेशन सिंदूर में भारत के नुकसान पर फिर बोले CDS अनिल चौहान यह भी पढ़ें- DM को सस्पेंड करो नहीं तो लग जाएगा लॉकडाउन, त्रिपुरा में क्यों बढ़ा बवाल प्रीतपाल सिंह बलियावाल ने सोशल मीडिया प...