अल्मोड़ा, अप्रैल 24 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। अपर सचिव सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार पंकज कुमार बंसल ने गुरुवार को जिला सहकारिता विकास समिति की बैठक ली। समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। किसानों को मोटे अनाजों की खेती के लिए प्रोत्साहित करने को कहा। गुरुवार को हुई बैठक में अपर सचिव ने सहकारी समितियों के विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सहकारिता के उद्देश्यों के अनुरूप करने, किसान क्रेडिट कार्ड अनिवार्य रूप से बनाने, मोटे अनाज की खेती के लिए प्रोत्साहित करने आदि के निर्देश दिए। दीनापानी स्थित हिमाद्रि हैंडलूम का भ्रमण कर महिलाओं की ओर से तैयार किए जा रहे उत्पादों की सराहना की। यहां डीएम आलोक कुमार पांडेय, संयुक्त निबंधक सहकारी समितियां उत्तराखंड नीरज बेलवाल, डीडओ एसके पंत, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. योगेश अग्रवाल, सहायक नि...