मुंगेर, नवम्बर 5 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। चक्रवाती तूफान मोंथा का असर जिले के विभिन्न प्रखंडों की विभिन्न क्षेत्र में खेती-किसानी पर कहर बनकर टूटा है। चार दिनों तक रुक-रुक कर हुई बारिश और हवाओं ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त करने के साथ ही किसानों के लिए बड़ी समस्या खड़ी कर दी है। जिले के प्रखंड संग्रामपुर, तारापुर, असरगंज, हवेली खड़गपुर, टेटिया बंबर, जमालपुर, धरहरा , तथा सदर प्रखंड की जानकी नगर पंचायत समेत कई गांवों के खेतों में तैयार धान की फसलें गिर गई हैं, जिससे किसानों में भारी बर्बादी की चिंता बनी हुई है। प्रगतिशील किसान सन्हौली के शिवशंकर झा ने बताया कि इस बेमौसम बारिश से धान की फसल को नुकसान हुआ है, जिन्होंने हाल ही में सब्जी, तोरी और मसूर जैसी फसलों की बोआई की है उन्हें भी काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि कटाई के ...