बलिया, नवम्बर 19 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। 'मोंथा' तूफान और अतिवृष्टि से किसानों के फसलों की हुई क्षति का मुआवजा देने की कार्रवाई तहसील प्रशासन ने शुरू कर दिया है। एसडीएम आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि अब तक साढ़े छह सौ किसानों के फसल नुकसान का सर्वे हो गया है। इन्हें मुआवजा भुगतान के लिए पत्रावली ट्रेजरी को भेज दी गई है। वहीं शेष किसानों को मुआवजा देने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। यह पूछने पर कि शासन किस दर से किसानों को मुआवजा दे रहा है तो उन्होंने कहा कि फसल के ऊपर है कि कौन सा फसल कितना नुकसान हुआ है। फसल नुकसान में न्यूनतम मुआवजा दो हजार रुपये प्रति एकड़ से कम नहीं होगा। इससे किसानों को इससे बड़ी राहत मिलेगी। हालांकि अभी तक उन खेतिहर मजदूरों को कुछ भी मिलने की उम्मीद नहीं हैं जिन्होंने बटाई या लगान पर खेत लेकर खेती किया था। बांसडीह...