लातेहार, अक्टूबर 30 -- लातेहार, संवाददाता। बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहे मोंथा चक्रवात को लेकर लातेहार जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। मौसम विभाग के अनुसार यह ट्रॉपिकल तूफान तेजी से सक्रिय हो रहा है और आने वाले दिनों में गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है। इसके प्रभाव से झारखंड के दक्षिणी और मध्य क्षेत्रों में तेज हवाएं, भारी वर्षा और बाढ़ की संभावना जताई गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए डीसी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में डीसी ने सभी विभागों को सतर्क रहने और राहत-कार्य की पूर्व तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को अलर्ट मोड में रखते हुए सभी आवश्यक संसाधनों को तैयार रखने को कहा। साथ ही टीमों को संभावित प्रभावित क्षेत्रों में तैया...