सीतामढ़ी, नवम्बर 2 -- शिवहर । बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान 'मोंथा' का असर जिले में लगातार तीसरे दिन शनिवार को भी दिखा। शनिवार को भी दिनभर आकाश में बादल छाए रहे तथा रूक-रूक बूंदाबांदी हुई। मौसम में आए बदलाव ने जहां एक ओर तापमान में गिरावट लाकर ठंड का एहसास कराया है,वहीं सड़कों पर जमा कीचड़ और जलजमाव ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बारिश ने जहां खेतों में खड़ी पकी धान की फसल पर प्रतिकूल असर डाला है, वहीं अब रबी सीजन की तैयारियों पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। खेतों में लगी पकी धान के पौधे गिर पड़े हैं। जिससे उपज प्रभावित होने की आशंका बढ़ गई है। रबी की तैयारी भी अधर में लटक गई है। किसान बताते हैं कि 15 नवंबर से अगता गेहूं की बुआई शुरू हो जाती थी। लेकिन, इसबार तबतक खेतों में पानी ही लगा रहा रहेगा। जिससे गेहूं की बुआई विलंब से होगी।...