नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- बिग बॉस 19 में पिछले हफ्ते डबल एविक्शन में अभिषेक बजाज और नीलम गिरी बाहर हो गए। अभिषेक बजाज जब घर में थे, उनकी एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल ने उनके बारे में कई बातें की थीं। हालांकि, घर के अंदर अभिषेक बजाज ने आकांक्षा को लेकर कभी बात नहीं की। अब घर से बाहर आकर अभिषेक ने आकांक्षा के आरोपों पर बात की है। उन्होंने ये भी बताया कि क्यों घर के अंदर वो अपनी एक्स वाइफ को लेकर बात नहीं कर रहे थे। क्यों घर में नहीं की आकांक्षा की बात न्यूज 18 से खास बातचीत में अभिषेक बजाज ने बताया कि क्यों वो अपनी एक्स वाइफ के बारे में घर पर बात नहीं करते थे। उन्होंने कहा, "मुझे लग रहा था कि क्यों इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर किसी का नाम घसीटना? और अगर वो इंसान अपनी लाइफ में सेटल है तो क्यों बवाल करना? ये सब पुराने मामले हैं। मैं दूसरे शख्स को लेकर च...