नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- कौन बनेगा करोड़पति के लेटेस्ट एपिसोड में दिलजीत दोसांझ अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर नजर आए। दिलजीत ने गेम में 50 लाख रुपये जीते। गेम जैसे-जैसे अपने अंत की तरफ पहुंचा, दिलजीत 7 करोड़ रुपये जीतने से बस दो सवाल दूर थे। जैसे ही हूटर बजा, अमिताभ बच्चन ने उन्हें बताया कि समय समाप्त हो गया है। इस बात पर दिलजीत ने मजाकिया अंदाज में अपना विरोध जताया। उन्होंने हॉट सीट से उठने से मना कर दिया। इतना ही नहीं, दिलजीत ने मजाकिया अंदाज में अमिताभ पर उनकी लाइफलाइन बर्बाद करने का आरोप भी लगाया।दिलजीत बोले- मैं हारा नहीं हूं दिलजीत दोसांझ ने अमिताभ बच्चन से कहा, "मैं हारा नहीं हूं, मुझे मेरा पैसा दीजिए। मेरे पास लाइफलाइन बची है। और दो सवाल बचे हैं, आप वो पूछ सकते हैं और मैं उनका जवाब दूंगा।"50 लाख के लिए आया ये सवाल 50 लाख के सवाल ...