गाज़ियाबाद, दिसम्बर 28 -- गाजियाबाद। महिंद्रा एंक्लेव स्थित सिल्वर शाइन स्कूल में रविवार को धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय निर्देशिका मिथिलेश शर्मा, मुख्य अतिथि डॉ. हरिओम, एडीएम सिटी एवं प्रधानाचार्य सुनील त्यागी ने की। स्कूल मैनेजर प्रियदर्शन वशिष्ठ, शैक्षिक निर्देशिका मनाली वशिष्ठ व उपप्रधानाचार्य अनुपमा शर्मा ने छात्रों को प्रोत्साहित किया। डॉ. हरिओम पंवार ने अपनी कविता मैं भारत का संविधान हूं, लाल किले से बोल रहा हूं सुनाकर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। वहीं, छात्रों ने मेरा जूता है जापानी, कोई मिल गया, चढ़ गया मुझे डांस का भूत, इट्स टाइम टू डिस्को, दंगल दंगल, मिशन कश्मीर गीतों पर प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। कराटे प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही। मनाली वशिष्ट ने सभी का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दु...