नई दिल्ली, जुलाई 16 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने सलमान खान की फिल्म 'वीर' के जरिए हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था। इसके बाद वह 'हाउसफुल-2', 'हेट स्टोरी' (मूवी सीरीज), '1921' और 'वजह तुम हो' जैसी फिल्मों में काम करती नजर आई थीं। जरीन खान को बॉलीवुड में ज्यादा काम नहीं मिला, जिसकी वजह उनके मुताबिक उनके चेहरे का कटरीना कैफ से मेल खाना है। एक हालिया इंटरव्यू में जरीन खान ने अपने करियर, पापाराजी कल्चर और सेलेब्स की न्यूडिटी जैसे मुद्दों पर बात की और बताया कि कैसे लोग पहले तो आपको काम नहीं करने देते, और फिर जब कोई कुछ कर लेता है तो सांत्वना देने चले आते हैं।जरीन खान ने बताया कैसे बर्बाद होता गया करियर जरीन खान ने हिंदी रश के साथ बातचीत में कुछ खबरों की जवह से उनके करियर को बर्बाद होने के बारे में याद करते हुए कहा, "उन्होंने निकाल कर छाप दिया...