नई दिल्ली, जून 5 -- साल 2007 में रणबीर कपूर ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। सांवरिया रिलीज होने के बाद हर जगह रणबीर कपूर की ही चर्चा थी। उसी साल दो और एक्टर्स ने भी अपना डेब्यू किया था। इन एक्टर्स में मुजम्मिल इब्राहिम और नील नितिन मुकेश का नाम शामिल था। अब मुजम्मिल इब्राहिम ने एक इंटरव्यू में कहा कि रणबीर कपूर बेस्ट डेब्यूटेंट का अवार्ड डिजर्व नहीं करते थे। उन्होंने कहा कि शाहरुख खान ने भी स्टेज पर कहा था कि उन्हें लगता है कि मुजम्मिल अवार्ड डिजर्व करते हैं।रणबीर नहीं डिजर्व करते थे बेस्ट डेब्यूटेंट अवार्ड सिद्धार्थ कनन के साथ खास बातचीत में मुजम्मिल इब्राहिम ने कहा कि नाना पाटेकर ने उनसे कहा था कि उन्हें पता था कि उन्हें (मुजम्मिल) वो अवार्ड नहीं मिलेगा। मुजम्मिल ने बताया कि नाना पाटेकर ने उनसे कहा था, "आपने बेस्ट परफॉर्मेंस दिया था, ले...