नई दिल्ली, जनवरी 11 -- वेनेजुएला के सांसद निकोलस मादुरो ग्वेरा ने कहा कि उनके पिता राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने अपने वकीलों के जरिए संदेश भेजा है। इसमें कहा गया है कि वह ठीक हैं और अमेरिकी हिरासत में होने के बावजूद मजबूत बने हुए हैं। ग्वेरा ने वेनेजुएला की सत्ताधारी यूनाइटेड सोशलिस्ट पार्टी के नेताओं को संबोधित किया, 'वकीलों ने हमें बताया कि वे मजबूत हैं और हमें उदास नहीं होना चाहिए।' उन्होंने बताया पिता ने संदेश में कहा है, 'हम लोग ठीक हैं। मैं योद्धा हूं।' यह भी पढ़ें- चे ग्वेरा को मरवाया, भारत के दोस्त पर कराए 638 जानलेवा हमले; क्यूबा-US दुश्मनी राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी सीलिया फ्लोरेस, फिलहाल अमेरिका में हैं। अमेरिकी सेना ने 3 जनवरी को राजधानी काराकस और अन्य शहरों में सैन्य अभियान चलाकर उन्हें अगवा कर लिया था। इन हमलों की दुनिया ...