वाशिंगटन, अक्टूबर 16 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा कि "मोदी एक महान व्यक्ति हैं, और वह मुझसे प्यार करते हैं।" हालांकि, ट्रंप ने तुरंत हंसते हुए कहा कि उन्हें 'प्यार' शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ट्रंप ने वाइट हाउस में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान ये बात कही। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "मोदी एक महान व्यक्ति हैं। और वह ट्रंप से प्यार करते हैं। खैर.. मैं प्यार शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहता। मैं मोदी का राजनीतिक करियर बर्बाद नहीं करना चाहता।" इस दौरान फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) के भारतीय मूल के डारेक्टर काश पटेल भी ट्रंप के पीछे खड़े थे और उनकी बातें सुनकर मुस्कुराते नजर आए। ट्रंप ने भारत को एक अविश्वसनीय देश बताते हुए कहा कि...