नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- अशनीर ग्रोवर का रिएलिटी शो 'राइज एंड फॉल' इस वक्त सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो में पवन सिंह, धनश्री वर्मा, अर्जुन बिजलानी, कीकू शारदा जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। ये शो इस वक्त 'बिग बॉस 19' को कड़ी टक्कर दे रहा है। इस शो को हाल ही में पवन सिंह छोड़कर गए हैं। उनके जाने से घर में काफी इमोशनल माहौल देखने को मिला। इसी बीच अब अरबाज पटेल और नयनदीप रक्षित के बीच जमकर बवाल हुआ है। इस दौरान नयनदीप ने अरबाज को लेकर जो कहा वो काफी शॉकिंग है।अरबाज और नयनदीप के बीच बवाल 'राइज एंड फॉल' का एक लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में नयनदीप रक्षित कहते नजर आ रहे हैं, 'मैंने कहा अर्जुन है मेरा दोस्त, ये (अरबाज) पूछता है कि क्या तू इसके घर 30- 40 बार जा चुके हो।' ये सुनते ही अरबाज भड़क जाते हैं और कहते हैं, 'मेरे को घंटा फर्क नह...