नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- फराह खान और अनन्या पांडे ट्विंकल खन्ना और काजोल के शो टू मच में मेहमान बनकर पहुंचीं। इस बातचीत के दौरान फराह खान ने अपने करियरि से जुड़ी तमाम बातों पर रोशनी डाली। उन्होंने बताया कि कैसे एक बार एक डायरेक्टर उनके कमरे में घुस गया था और वो उस वक्त अपने बेड में थीं। इसके बाद फराह खान ने डायरेक्टर को लात मारकर कमरे से बाहर निकाला था। ट्विंकल खन्ना ने कहा कि वो उस वक्त फराह खान के साथ ही मौजूद थीं।फराह खान ने सुनाया पूरा किस्सा फराह खान ने कहा कि वो बहुत हॉट थी। इसके बाद उन्होंने ट्विंकल से कहा कि वो डायरेक्टर याद है जो उनके रूम में आ गया था। इसके बाद ट्विंकल ने कहा कि वो डायरेक्टर फराह खान के पीछे पड़ा था। अनन्या ने जब पूछा कि उस डायरेक्टर ने क्या किया था फिर फराह ने पूरा किस्सा सुनाया। जब फराह के कमरे में आ गया था डायरे...