नई दिल्ली, जुलाई 29 -- पहलगाम में हुए आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में आज दूसरे दिन भी चर्चा हो रही है। चर्चा में भाग लेते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी पर तीखा तंज कसा और कहा कि विपक्ष के लोगों को बधाई मिल रही है लेकिन सत्ता पक्ष को कोई बधाई नहीं दे रहा। इस दौरान उन्होंने एक शेर पढ़कर भाजपा पर तंस कसा। उन्होंने कहा, "मैं दुनिया को मनाने में लगा हूं, मेरा घर मुझसे रूठा जा रहा है।" उन्होंने दो बार इस शेर को पढ़ा और कहा कि ये लाइनें भाजपा के लिए कह रहा हूं। सपा प्रमुख ने कहा कि हमें अपनी सेना पर गर्व है। यह दुनिया की सबसे साहसी फौज में से एक है। उन्होंने कहा कि जब ऑपरेशन चल रहा था, तब कुछ चैनल तो यहां तक कहने लगे थे कि कराची हमारा हो गया। एक...