नई दिल्ली, फरवरी 2 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। ममता ने सलमान खान से लेकर शाहरुख खान, अक्षय कुमार जैसे कई बड़े स्टार्स संग काम किया। इन दिनों ममता महामंडलेश्वर बनने को लेकर चर्चा में बनीं हुई हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने हालिया इंटरव्यू में पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किया। इसके साथ ही ममता ने 90 के दशक में अपने सेमी न्यूड फोटोशूट पर भी चुप्पी तोड़ी है।टॉपलेस पोज क्यों दिया था? ममता कुलकर्णी हाल ही में टीवी शो 'आपकी अदालत' में पहुंची थीं। इस दौरान पत्रकार रजत शर्मा ने उनसे कई सवाल पूछे। रजत ने ममता से उनके 'स्टारडस्ट' मैगजीन के लिए कराए उनके सेमी न्यूड फोटोशूट को लेकर पूछा कि आपने टॉपलेस पोज क्यों दिया था? इस पर ममता कुलकर्णी ने कहा, 'स्टारडस्ट वालों मेरे पास ने ड...