नई दिल्ली, जून 7 -- गैंगलीडर के तौर पर एमटीवी रोडीज जीतने वाले एल्विश यादव ने हाल ही में एक इंटरव्यू में समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट से जुड़े विवाद के बारे में बात की। साथ ही, एल्विश यादव ने ये भी बताया कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वो कौन सी बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ फिल्म करना पसंद करेंगे। इस बातचीत के दौरान एल्विश यादव ने ये भी कहा कि अब उन्हें ये महसूस होता है कि रोस्टिंग के नाम पर वो जो कर रहे थे वो सही नहीं था।रोस्टिंग पर क्या बोले एल्विश यादव जूम से खास बातचीत समय रैना के शो से जुड़े विवाद के बारे में बात करते हुए एल्विश यादव ने कहा, "रोस्टिंग के अलग-अलग टाइप हैं, और जो पहले प्रचलित था वो मेरी राय में सही नहीं था। अब मैं इस बारे में सोचता हूं और महसूस करता हूं कि मैं जो करता था वह अपमानजनक था। रोस्टिंग का मतलब है किसी के साथ म...