संवाददाता, अप्रैल 20 -- यूपी के कुशीनगर के एक प्राइवेट स्‍कूल की एक नाबालिग छात्रा को कमरे में बुलाकर छेड़खानी और वीडियो बनाकर ब्‍लैकमेलिंग करने वाले कलयुगी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शिक्षक को पकड़ने के लिए छात्रा के घरवालों ने छात्रा से ही उसे फोन कराया था। शिक्षक, छात्रा को कई दिन से ब्‍लैकमेल कर शादी करने का दबाव बना रहा था। घरवालों के कहने पर छात्रा ने फोन पर शिक्षक से कहा कि वह घर से भाग आई है और वो आ जाए। इस फोन पर शिक्षक वहां पहुंचा और पकड़ा गया। मामला कुशीनगर के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के कोकिलपट्टी क्षेत्र का है। यहां एक निजी विद्यालय के शिक्षक पर नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने शिक्षक पर छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार ...